JOIN WHATSAPP GROUP FOR LATEST UPDATES.

12/3/20

How to order PVC Aadhaar card from Android mobile | अपने Android मोबाइल से पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर करें


⚠︎ Did you get your PVC (plastic) Aadhaar card?
⚠︎ How to order PVC Aadhaar card from  Android mobile | એન્ડ્રોઈડ મોબાઈલથી પીવીસી આધારકાર્ડનો ઓર્ડર કરો
⚠︎ Order PVC (plastic) Aadhaar card from home ... in 2 (two) minutes from your own Android mobile. The whole process of ordering step by step ... this article for understanding ...

⚠︎ શું તમારું પીવીસી(પ્લાસ્ટિક) આધારકાર્ડ આવ્યું.??
⚠︎ How to order PVC Aadhaar card from  Android mobile | એન્ડ્રોઈડ મોબાઈલથી પીવીસી આધારકાર્ડનો ઓર્ડર કરો
⚠︎  PVC(પ્લાસ્ટિક) આધારકાર્ડ ઘરે બેઠા જ ઓર્ડર કરો... 2(બે) જ મિનિટમાં આપના જ એન્ડરોઇડ મોબાઈલથી જ. ઓડર કરવા માટે પુરી પ્રોસેસ સ્ટેપબાય સ્ટેપ...સમજ માટે આ આર્ટિકલ...

◾ PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये | PVC Aadhar Card Online Order

    आधार कार्ड को लेकर UIDAI की तरफ से एक बड़ी अपडेट आई है अब आप PVC प्लास्टिक आधार कार्ड को ऑनलाइन अपने एड्रेस पर पोस्ट के द्वारा भी मंगवा सकते है.
इस  ईस विडिओ में हम जानेंगे की कैसे घर बैठे PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनवाएँ और उसे अपने घर पर कैसे मंगवाएँ. 
     આધારકાર્ડને લઈને યુઆઈડીએઆઈ તરફથી એક મોટું અપડેટ આવ્યું છે. હવે તમે તમારા સરનામાં પર પોસ્ટ કરીને ઓનલાઇન પીવીસી પ્લાસ્ટિક આધાર કાર્ડ ઓર્ડર પણ કરી શકો છો. આ વિડિઓમાં આપણે શીખીશું કે ઘરે બેસીને પીવીસી પ્લાસ્ટિક આધારકાર્ડ કેવી રીતે બનાવવું અને તેને તમારા ઘરે કેવી રીતે મંગાવવું તેની એકદમ સરળ પ્રોસેસ આ વિડિઓમાં નિહાળો.
👇

👉 कागज़ के आधार कार्ड में सबसे बड़ी दिक्कत होती है की यह बारिश में भींगने से जल्दी ही ख़राब हो जाता है. साथ ही साथ इस पर लिखे शब्द धुंधले हो जाते है.
लेकिन प्लास्टिक कार्ड के आधार कार्ड में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. 

क्या ख़ास बात है PVC प्लास्टिक आधार कार्ड में?
प्लास्टिक के आधार कार्ड की कुछ निम्नलिखित विशेषता है.

  • यह काफी मजबूत होता है और ज्यादा दिन तक सही-सलामत रहता है.
  • Wallet या पर्स में रख कर कही भी ले जाया जा सकता है.
  • इसका QR कोड सभी जगह काम करता है.
  • इस पर एक होलोग्राम भी होता है जो इसे और यूनिक बनता है.
PVC प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करे?
આધારકાર્ડ માટેની ઓફીસલી સાઈટ 
https://uidai.gov.in/   પર જાઓ બાદમાં આ સેટપ ને અનુસરો...

 1.  सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है UIDAI और ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.


2.  क्लिक करते ही आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे.
यहाँ पर आपको निचे Get Aadhaar वाले सेक्शन में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.


3.  अब आपको आपना आधार नंबर, वर्डाचुअल आईडी या एनरोलमेंट आईडी डालना है. उसके बाद सिक्यूरिटी कोड भर कर Send OTP बटन पर क्लिक करना है.


4.  अब आपके उस मोबाइल नंबर पर जो आधार कार्ड बनवाते वक्त दिया था उस पर 6 अंको का OTP आएगा.
आगे जो पेज खुलेगा उसमे OTP डालना है और Terms and Conditions पर टिक(✔) करके Submit बटन पर क्लिक करना है.


नोट: यदि आपने आधार कार्ड बनवाते समय मोबाइल नंबर नहीं दिया है या जो नंबर आपने दिया था वो खो गया है तो भी आप PVC प्लास्टिक कार्ड अपने घर पोस्ट के द्वारा मँगवा सकते है.
उसके लिए आपको ऊपर स्टेप #3 में अपना आधार नंबर डालने के बाद My Mobile Number is Not Registered पर टिक (☑) करना है. और आगे आप कोई भी दूसरा मोबाइल नंबर डाल कर वेरीफाई करना है.

5.  सबमिट करते ही आपका फोटो, नाम, जन्म तिथि और एड्रेस आपके सामने खुल कर आ जायेगा जो आपके आधार कार्ड पर है.

आपको सही से मिला लेना है की सभी जानकारी सही है न? यदि सब ठीक है तो आपको निचे Make Payment बटन पर क्लिक करना है. और 50 रूपया का पेमेंट करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

6.  मेक पेमेंट पर क्लिक करते ही आप पेमेंट पेज पर आ जायेंगे. जहाँ पर आप तिन तरीको से पेमेंट कर पायेंगे.

Card (Credit/Debit)
Net Banking
UPI

आगे आपके पास जो उपलब्ध हो उसके जरिये पचास रुपये का पेमेंट करना है. मेरे हिसाब से आपको UPI और PhonePe के जरिये पेमेंट करना चाहिए. जैसा निचे फोटो में है.


 7.  पेमेंट कंप्लीट होते ही आपके सामने Transaction Successful का एक पेज खुल कर आ जायेगा.
जिसमे पेमेंट की तारीख और समय होगा. उसके ठीक निचे आपको SRN नंबर देखने को मिलेगा. जैसा निचे फोटो में है.


आपको इस SRN नंबर को नोट कर लेना है और Payment Receipt को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है. आगे इसी की मदद से आप पता कर पाएंगे की आपका आधार कब तक आपको मिलेगा.
अब आपका आधार कार्ड 1-2 सप्ताह में प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट हो कर आपके घर पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आ जायेगा.

PVC Aadhar Card Reprint Status चेक कैसे करे?
ऑर्डर करने के बाद यदि आपको चेक करना है की आपका आधार कार्ड बना है या नहीं और बन गया है तो कब तक आपके घर पर आ जायेगा. तो इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

1. पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और निचे Get Aadhaar वाले सेक्शन में Check Aadhaar PVC Card Status क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.


2. आगे आपको अपना SRN और आधार नंबर डालना है उसके बाद कैप्चा भर कर Check Status बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.


3. चेक स्टेटस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Aadhaar Reprint Status खुल कर आ जायेगा. जिसमे दिखायेगा की आपका Payment Successful हुआ है या नहीं?

दो-तिन दिन बाद फिर जब मैंने अपना स्टेटस चेक किया तो यह स्टेटस दिखा रहा था. की मेरा रिक्वेस्ट ले लिया गया है और आधार कार्ड प्रिंटिंग के लिए भेज दिया गया है. जैसा निचे फोटो में है.

     »» Thanks For Visit ! 
Please Like and Share this post… Join R.K.GOYAL Criation blog For More Updates... 🙏

આપના પ્રતિભાવ જરૂરથી આપશો.

1 comment:

Recent Posts